विदेशी बाजारों के दबाव से लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स नीचे

0
616

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने की आशंकाओं के चलते गुरुवार को भी भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 143.30 अंकों की गिरावट के साथ 39,745.66 पर बंद हुआ।

इसी तरह, निफ्टी 45.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,633.30 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के कारण निवेशक बाजार से दूर जा रहे हैं। इसके अलावा एफआईआई भी बाजार से पैसे निकाल रहे हैं।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरबढ़त
सन फार्मा3.33%
ब्रिटानिया1.93%
टाइटन1.86%
एक्सिस बैंक1.08%
ग्रासिम1.08%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरगिरावट
विप्रो3.52%
जेएसडब्ल्यू स्टील3.03%
ओएनजीसी3.03%
आईओसी2.49%
जी एंटरटेनमेंट2.33%