निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 277 अंक लुढ़क कर 40,004 पर

0
626

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बुधवार को बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स सुबह करीब 10.45 बजे 277 (-0.69%) अंकों की गिरावट के साथ 40,004.20 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 91 अंकों की गिरावट के साथ 11,710 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान हैवीवेट शेयरों जैसे रिलायंस, एचडीएफसी ट्विन्स, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट दर्ज की गई। इन शेयरों में गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेत और विदेशी निवेशकों का बाजार से पैसा निकालना रहा।

विदेशी निवेशक निकाल रहे बाजार से पैसा
ट्रेडर्स के मुताबिक चीन के बाहर भी कोरोना वायरस की फैलने के चलते ग्लोबल मार्केट में गिरावट का दौर जारी है। इसकी वजह से निवेशक मार्केट से पैसा निकाल रहे हैं। फॉरेने पोर्टफोलिया इनवेस्टर्स ने 2,315 करोड़ रुपए मार्केट से निकाल लिए है, जबकि घरेलू निवेशकों की तरफ बुधवार को 1,565 करोड़ रुपए के शेयर बेंचे।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरबढ़त
हिंदुस्तान यूनीलिवर0.75%
एशियन पेंट्स0.70%
डॉ रेड्‌डी0.51%
अल्ट्राटेक सीमेंट0.45%
पावर ग्रिड0.30

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरगिरावट
सन फार्मा2.83%
भारती एयरटेल2.32%
टाटा मोटर्स2.23%
हिंडाल्को2.21%
गेल2.11%

आज का सेंसेक्स देखने के लिए क्लिक करें