कोरोना असर/ शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा लुढ़का

0
568

नई दिल्ली। चीन से बाहर कई देशों में कोरोना वायरस फैलने की खबरों से दुनियाभर के शेयर बाजारों में छाई गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। सोमवार 24 जनवरी 2020 को घरेलू शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 133 अंकों की गिरावट के साथ 41,037 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 68 अंकों की गिरावट के साथ 12,012 अंकों पर खुला। सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स 406 अंकों की गिरावट के साथ 40,763 अंकों पर और निफ्टी 135 अंकों की गिरावट के साथ 11,945 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 25 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील के शेयरों में दर्ज की गई है। खबर लिखते समय टाटा स्टील के 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 428.70 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।

इसके अलावा एचडीएफसी के शेयर 2.38 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.26 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में इंफोसिस 1.31 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर है। इसके अलावा टीसीएस, टेक महिंद्रा और हिन्दुस्तान यूनीलिवर के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।