नई दिल्ली। सीबीएसई ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2020 थी जिसे अब आगे बढ़ा कर 2 मार्च 2020 कर दिया गया है। वहीं परीक्षा का शुल्क भुगतान 5 मार्च 2020 दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है।
बता दें कि सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी को शुरू की थी। CTET 2020 परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को किया जा रहा है। यह परीक्षा पूरे देश के 112 शहरों में एक साथ आयोजित की जाएगी। आवेदन से जुड़ी पूरी डीटेल आप सीटेट की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद आवेदकों को फीस का भुगतान करना होगा। इसकी डीटेल हम आपको नीचे दे रहे हैं.
वर्ग | केवल 1 पेपर के लिए | दोनो पेपर के लिए |
General/OBC (NCL) | 1000 | 1200 |
SC/ST/Diff. Abled Person | 500 | 600 |
बता दें कि यह किसी नौकरी की परीक्षा नहीं है बल्लकि इसे पास करने वाले आवेदक शिक्षक की नौकरियों के लिए आवेदन के पात्र होंगे। सामान्य वर्ग के आवेदकों को इस परीक्षा को पास करने के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 55 फीसदी अंक इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए प्राप्त करने होंगे।
इस पेपर का आयोजन 5 जुलाई को दो शिफ्ट में किया जाएगा।
परीक्षा की तारीख | पेपर | टाइमिंग |
5 जुलाई 2020 | पेपर-1 | सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे |
5 जुलाई 2020 | पेपर-2 | दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक |
CTET Application आवेदन के लिए यहां क्लिक करें