कोटा। मथुरा-दिल्ली रेलखंड के बीच पटरियों के रखरखाव के कारण एक मार्च तक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी सहित 25 ट्रेनें रद्द रहेंगी। स्वर्ण मंदिर मेल भी परिवर्तित मार्ग से चलेगा।
अधिकारियों ने बताया कि कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059-60) 25, 26, 27, 28, 29 फरवरी और एक मार्च को पूरी तरह रद्द रहेगी। इसी तरह कोचीवली-चंडीगढ़ (12217) 29 फरवरी, चंडीगढ़-कोचीवली (12218) 26, इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी (12415) 28 और 29, दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी (12416) 27 और 28, बांद्रा-निजामुद्दीन (12909) 25 और 27, निजामुद्दीन-बांद्रा (12910) 26 और 28, अहमदाबाद-निजामुद्दीन (12917) 24 ओर 26, निजामुद्दीन-अहदाबाद (12918) 25 और 27, बांद्रा-अमृतसर डिलक्स (12925) 23 और 24, अमृतसर-बांद्रा (12926) 25 और 26, निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ (12963) 25, 26, 28, 29 और एक मार्च, उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ (12964) 24, 25, 27, 28 और 29
मुंबई-फिरोजपुर जनता (19023) 23, 24, 25, 26, 27 और 28, फिरोजपुर-मुंबई जनता (19024) 25, 26, 27, 28, 29 और एक मार्च, कोचीवली-देहरादून (22659) 28, देहरादून-कोचीवली 2 मार्च, बांद्रा-हरिद्वार (22917) 26 तथा हरिद्वार-बांद्रा (22918) 26 फरवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा अमृतसर-बांद्रा स्वर्ण मंदिर मेल (12904) 28 और 29 मार्च को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, अलवर और मथूरा होकर चलेगा। इसके चलते इसके कोटा में देरी से पहुंचने की संभावना है।