नई दिल्ली। Samsung ने साल 2020 की धमाकेदार शुरुआत की है। कंपनी तेजी से अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। पिछले महीने जहां कंपनी ने Galaxy Note 10 Lite और S10 Lite को लॉन्च किया, वहीं इस महीने कंपनी ने S20 सीरीज के साथ अपने नए फोल्डेडेबल फोन Galaxy Z Flip से भी पर्दा उठा दिया है।
नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के इसी सिलसिले को जारी रखते हुए सैमसंग 25 फरवरी को M सीरीज के नए डिवाइस Galaxy M31 को लॉन्च करने वाला है। ताजा खबरों के मुताबिक कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन भारत में सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और ऐमजॉन के अलावा प्रमुख ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
6000mAh की बैटरी
फोन को लॉन्च होने में कुछ दिन बचे हैं, लेकिन बीते दिनों आई कुछ लीक्स में और ऐमजॉन लिस्टिंग के बाद इसके फीचर्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। गैलेक्सी M31 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
मिलेगा क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी M31 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए जा सकते हैं डेप्थ सेंसिंग और मैक्रो फटॉग्रफी के काम आएंगे। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होने की बात कही जा रही है।
पावरफुल स्टोरेज और 128जीबी रैम
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें फोन में 8जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ Exynos 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद होंगे। ओएस की जहां तक बात है तो गैलेक्सी M31 ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI 2.0 आउट-ऑफ-द बॉक्स दिया जाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सैमसंग इस फोन को 15 हजार रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकता है।