नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) सेगमेंट बढ़ रहा है। टोयोटा अपनी Vellfire एमपीवी के साथ इस सेगमेंट में एंट्री कर रहा है। प्रीमियम एमपीवी Toyota Vellfire भारत में 26 फरवरी को लॉन्च होगी। इसकी कीमत 85-90 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। टोयोटा की चुनिंदा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू है।
पावर
वेलफायर एमपीवी पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी, जिसमें 150hp पावर वाला 2.5-लीटर इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इस पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 197hp है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि इस लग्जरी एमपीवी को कम दूरी के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है।
इंटीरियर
टोयोटा की यह लग्जरी एमपीवी सिर्फ एक वेरियंट में आएगी। इसमें तीन लाइन में 7 सीटें होंगी। दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स होंगी, जो पावर्ड और वेंटिलेटेड हैं। इन दोनों सीटों को रिक्लाइन भी किया जा सकता है। इस एमपीवी में पावर स्लाइडिंग डोर्स और टेलगेट, दो सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, ट्रे टेबल्स और 7-एयरबैग जैसे फीचर मिलेंगे।
मर्सेडीज-बेंज की वी-क्लास से टक्कर
टोयोटा अपनी इस एमपीवी को भारत में CBU यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में इम्पोर्ट करेगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर मर्सेडीज-बेंज की वी-क्लास एमपीवी से होगी, जिसकी कीमत 68.40 लाख से 1.46 करोड़ रुपये के बीच है।