क्रिकेट मैच / क्लेअरिटी फर्नीचर ने 5 विकेट से जीता, नितिन मैन ऑफ़ द मैच

0
848

कोटा। दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से सोमवार को जेके पवेलियन स्टेडियम में केरम, चैस, बैडमिंटन एवं क्रिकेट समेत कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान क्रिकेट में चार टीमो ने भाग लिया। फाईनल मैच में क्लेअरिटी फर्नीचर ने सुविधा प्रॉपर्टी को 5 विकेट से हरा कर जीत हासिल की। इसमे मैन ऑफ़ द मैच नितिन खुबचन्दानी रहे।

केरम प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मुकेश गुप्ता विजेता एवं एसपी गोयल उप विजेता रहे। महिला वर्ग में शिखा गर्ग विजेता व श्रष्टि जैन उप विजेता रही। बच्चों में कपिल विजेता व नमित उप विजेता रहे। चैस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में उमेश पटोदी विजेता व नितांत गर्ग उप विजेता रहे। बच्चो के वर्ग में मिहिल मंडलोई विजेता व मधुरम उप विजेता रहे।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष सिंगल वर्ग में अंश जैन विजेता व सौरभ गुप्ता उप विजेता रहे। महिला सिंगल वर्ग में वीना जैन विजेता एवं नेहा खुबचन्दानी उप विजेता रही। बच्चों के वर्ग में प्रवर विजेता व अर्थव उप विजेता रहे। पुरुष डबल वर्ग में डीएन नैनानी व राजीव की जोड़ी ने सीपी मित्तल व संजय खण्डेलवाल को हराकर खिताब जीता।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष सिंगल वर्ग में उमेश अग्रवाल सतीश चाडयक को हराकर विजयी रहे। पुरुष डबल वर्ग में विमल बिहानी व सतीश चाडयक की जोड़ी को उमेश अग्रवाल व संदीप कोहली ने हराकर ख़िताब जीता। महिला सिंगल वर्ग में श्रेष्टी बंसल विजेता व भव्या गोयल उपविजेता रही। महिला डबल वर्ग में श्रेष्टी व भव्या की जोड़ी ने उमा व पूर्णिमा को हराकर ख़िताब जीता। बच्चो के वर्ग में मधुरम विजेता एवं प्रवर उप विजेता रहे।

महिला वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे अत्यन्त रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर ओरनिट जुअल ने कला कुंज की टीम को 2 रन से शिकस्त देकर ख़िताब अपने नाम किया। इन प्रतियोगिता में करीबन ढाई सौ प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।