लैंड रोवर की Evoque कार भारत में लॉन्च, कीमत 54.94 लाख से शुरू

0
1141

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कंपनी लैंड रोवर (Land Rovers) ने गुरुवार को अपनी कार Evoque को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है। कार को दो S और SE इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।

कार के S और R-Dynamic SE दोनों इंजन बीएस6 इमीशन स्टैंडर्ड वाले होंगे। 2.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 247bhp का पावर और 365 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेंगे। वहीं 2.0 लीटर वाले डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है, जो कि 178bhp की पावर और 430 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन ऑप्शन 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे। कार में 1430 लीटीर का बूट स्पेस मिलेगा।

कीमत

  • S – 54.94 लाख रुपए
  • SE – 59.85 लाख रुपए

फीचर्स

  • 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • स्लिम एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएलएस
  • स्लीक और स्लिम टेल लैंप
  • इन कंट्रोल टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम