सेंसेक्स 223 उछल कर 41,189 पर खुला, निफ्टी 12,199 पर

0
625

नई दिल्ली। शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 223.11 अंक बढ़कर 41,189 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबर करीब सवा 10 बजे 65.25 अंक की बढ़ोतरी के साथ 12,199 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के शेयर का कारोबार
टीसीएस को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। टीसीएस में 0.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा स्टील 2.77 फीसदी की बढ़त के साथ सेसेंक्स का टॉप गेनर शेयर रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, मारुति, टीएल, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस के शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

निफ्टी के शेयर का कारोबार
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं 8 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के टॉप शेयर में टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर शेयर डॉ. रेड्डी, यस बैंक, टीसीएस, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी जैसे शेयर शामिल हैं।