वसुंधरा राजे सरकार राजस्थान के सभी गांवों को हाईटैक बनाने के लिए वाई फाई कनेक्टिविटी से जोड़ रही है।
जयपुर,। वसुंधरा राजे सरकार राजस्थान के सभी गांवों को हाईटैक बनाने के लिए वाई फाई कनेक्टिविटी से जोड़ रही है। पहले चरण में 25 हजार गांवों में वाई फाई सेवा शुरू की जाएगी।
अगले वर्ष के प्रारम्भ में राज्य के सभी गांवों में इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी। राज्य का सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 32,000 VASUNDHRAकी सुविधा देने का प्रबंध कर रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जीएसटी के दायरे में आने वाले कारोबारियों को भी घर बैठे ही जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करवाने,जीएसटी के लिए माइग्रेशन करवाने,जीएसटी का टैक्स जमा करवाने और रिर्टन फाइल करने की व्यवस्था भी अगले कुछ दिनों में शुरू करने की कवायद की जा रही है।
जीएसटी की सेवाओं का सही और शीघ्र लाभ पहंुचाने के लिए राज्य में जीएसटी के डाटा सेंटर को दिल्ली और हैदराबाद केन्द्रों से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आईटी प्लेटफार्म की शुरूआत भी एक अगस्त से करेगी।