नई दिल्ली। भारती एयरटेल से मुकाबले के लिए रिलायंस जियो ने वॉयस ओवर वाई-फाई कॉलिंग यानी वाई-फाई कॉलिंग सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा दिल्ली-एनसीआर समेत कई टेलीकॉम सर्किल्स में शुरू की गई है।
इस मामले से वाकिफ लोगों के हवाले से ईटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो की वाईफाई कॉलिंग सेवा का लाभ फिलहाल सैमसंग और एप्पल स्मार्टफोन यूजर ले पाएंगे। शाओमी और वनप्लस जैसे दूसरे स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह सेवा जल्द शुरू की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, जियो यूजर किसी भी वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इस सेवा के शुरू होने से जियो को वॉयस कॉलिंग को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
एयरटेल ने दिसंबर में शुरू की थी वाई-फाई कॉलिंग सेवा
देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दिसंबर 2019 में अपनी वॉयस ओवर वाईफाई यानी वाईफाई कॉलिंग सेवा शुरू की थी। इस सेवा की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से की गई थी। अब इसका विस्तार मुंबई, कोलकाता, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु सर्किल्स में भी कर दिया गया है। यूजर एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के साथ किसी भी अन्य कंपनी के वाईफाई नेटवर्क या पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट के जरिए भी वाईफाई कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं।