चांदी 75 रुपये महंगी, सोने में सुधार, जानिए आज के भाव

0
728

नयी दिल्ली कोटा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से मंगलवार को दिल्ली में सोना मामूली 11 रुपये बढ़कर 38,771 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को सोना 38,760 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी की वजह से सोने में मामूली सुधार देखा गया।

दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव मामूली 11 रुपये बढ़ा। उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 9 पैसे बढ़कर चल रहा था। वहीं, चांदी भी 75 रुपये बढ़कर 45,610 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

पिछले कारोबारी दिन में चांदी 45,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजार में, सोना बढ़कर 1,478.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 17.02 डॉलर प्रति औंस रही।

कोटा सर्राफा
चांदी 44600रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38850 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45310रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39050रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45550रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )