बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 71 अंक लुढ़क कर 40,939 पर बंद

0
814

मुंबई। कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बिकवाली के दबाव में बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.99 अंक (0.17%) लुढ़ककर 40,938.72 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 26.00 अंकों (0.22%) की गिरावट के साथ 12,060.70 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,185.03 का ऊपरी स्तर तथा 40,917.93 का निचला स्तर छुआ। वहीं निफ्टी ने 12,134.65 का उच्च स्तर और 12,046.30 का निम्न स्तर छुआ।बीएसई पर 10 कंपनियों के शेयरों हरे निशान पर तो 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 13 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 37 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 2.70 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.65 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.60 फीसदी, एचडीएफसी में 0.83 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 0.73 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 2.84 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.66 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.66 फीसदी, एचडीएफसी में 0.91 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 0.90 फीसदी की मजबूती देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर आईटीसी में 1.97 फीसदी, टाटा स्टील में 1.80 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.57 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.44 फीसदी तथा भारती एयरटेल में 1.37 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। एनएसई पर ग्रासिम के शेयर में सर्वाधिक 2.37 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 2.29 फीसदी, आईटीसी में 1.92 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.83 फीसदी तथा जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।