डांसर सपना चौधरी एलबम की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचीं

0
1708

जैसलमेर। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपनी एलबम गजबण पाणी लेण चाली की शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर पहुंच चुकी है। शूटिंग के पहले दिन ही सपना चौधरी काे खाभा में विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद शूटिंग नहीं हो सकी।

वहीं गुरूवार को निजी होटल में ही सपना चौधरी की एलबम का फिल्मांकन किया गया। इस दौरान सपना चौधरी पांरपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सजी नजर आई।