जिला प्रमुख कोटा का निजी सहायक 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

0
923

कोटा। शहर में एसीबी ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें जिला प्रमुख का निजी सहायक 25 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। बताया जा रहा है कि वित्तीय स्वीकृति जारी करने की एवज में रिश्वत की रकम मांगी गई थी।

एसीबी फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है। साथ ही जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर की पूरे मामले में क्या भूमिका है इसकी भी जांच की जा रही है। जानकारी अनुसार, आरोपी चंद्र प्रकाश गुप्ता ने परिवादी से वित्तीय स्वीकृति करने की एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत उसने एसीबी में की।

सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाही के दौरान जिला परिषद में हड़कंप मच गया। वहीं एक टीम चंद्र प्रकाश के निजी निवास की जांच में भी जुटी है।