नई दिल्ली/ कोटा। विदेश में पीली धातु में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से सोने-चांदी में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। सोना 50 रुपए टूटकर 39,270 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 190 रुपए फिसलकर 45,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.15 डॉलर की बढ़त में 1,462.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,468.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में विनिर्माण के कमजोर आंकड़े आने के कारण आर्थिक मंदी की आशंका को बल मिला है।
इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश कही जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए टूटकर 39,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर टिकी रही।
चांदी के भाव भी टूट गए। चांदी हाजिर 190 रुपए लुढ़ककर 45,600 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम बिकी। चांदी वायदा 134 रुपए फिसलकर 44,150 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।
कोटा सर्राफा
चांदी 45000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45490 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45720 रुपये प्रति तोला।