सेंसेक्स 175 अंक उछल कर 40,850 पर बंद, निफ्टी 12043 के पार

0
650

मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स ने 174.84 अंक की बढ़त के साथ 40,850.29 पर कारोबार खत्म किया। इंट्रा-डे में 40,886.87 का उच्च और 40,475.83 का निचला स्तर छुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 49 प्वाइंट ऊपर 12,043.20 पर हुई। कारोबार के दौरान 12,054.70 तक पहुंचा था और 11,935.30 का निचला स्तर छुआ था।

सेंसेक्स के 30 में से 20 और निफ्टी के 50 में से 34 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.92% तेजी आई। सिर्फ रिएलिटी इंडेक्स 0.07% नुकसान में रहा।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरबढ़त
टाटा मोटर्स7.02%
यस बैंक5.88%
आईसीआईसीआई बैंक3.82%
वेदांता3.01%
हिंडाल्को2.60%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरगिरावट
लार्सन एंड टूब्रो2.26%
रिलायंस इंडस्ट्रीज1.55%
कोल इंडिया1.51%
आईओसी1.13%
बजाज फिनसर्व1.06%

सीएसबी बैंक का शेयर 41% बढ़त के साथ लिस्ट हुआ
बीएसई पर शेयर इतनी तेजी के साथ 275 रुपए पर लिस्ट हुआ। कारोबार के दौरान 56% चढ़कर 307 रुपए तक पहुंचा। एनएसई पर भी 275 रुपए पर लिस्टिंग हुई। केरल के सीएसबी बैंक का आईपीओ 86.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। प्राइस बैंड 193-195 रुपए प्रति शेयर था।