रियल एस्टेट ग्रुप पर आयकर छापों में 3 हजार करोड़ की अघोषित आय उजगार

0
1366

नई दिल्ली। एनसीआर के रियल एस्टेट ग्रुप ने आयकर छापों के बाद सोमवार को 3 हजार करोड़ की अघोषित आय स्वीकार की है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी, हालांकि बोर्ड ने इस फर्म का नाम नहीं बताया है।

न्यूज एजेंसी को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह मामला ओरियंटल इंडिया ग्रुप से जुड़ा हुआ है। सीबीडीटी ने फर्म का नाम लिए बगैर कहा कि पिछले हफ्ते एनसीआर में 25 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे थे।

सीबीडीटी ने कहा- छापे के दौरान 250 करोड़ की बेहिसाबी कैश रेसिप्ट भी सीज की गई थी। इस ग्रुप ने प्रॉपर्टी के कई लेन-देन में टैक्स का भुगतान भी नहीं किया था। 3.75 करोड़ की बेहिसाबी संपत्ति और 32 बैंक लॉकर भी सीज किए गए थे। इसके बाद ग्रुप ने 3 हजार करोड़ की अघोषित आय होना स्वीकार किया और कहा कि वह इस पर टैक्स का भुगतान करेगा।