बाजार फिर रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 41,130 और निफ्टी 12,154 अंक पर बंद

0
697

नई दिल्ली। शेयर बाजार में रिकॉर्ड का सिलसिला गुरुवार को भी कायम रहा। बीएसई का सेंसेक्स 109.56 अंकों की तेजी के साथ 41,130.17 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 53.60 अंकों की तेजी के साथ 12,154.30 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स बुधवार को भी 41,020.61 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी बुधवार को 12,100.70 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स और निफ्टी ने इंट्राडे कारोबार का भी नया उच्च स्तर बनाया। सेंसेक्स ने 41,163.79 का नया उच्च स्तर छुआ। निफ्टी ने भी 12,158.80 का नया उच्च स्तर बनाया। सेंसेक्स ने इससे पहले मंगलवार 26 नवंबर को 41,120.28 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया था। निफ्टी ने भी 26 नवंबर को 12,132.45 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया था।

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 2.68 फीसदी उछाल
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 2.68 फीसदी उछाल रहा। आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और टाटा स्टील दो फीसदी से अधिक उछले। भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस और लार्सेन एंड टुब्रो एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प में सर्वाधिक 2.13 फीसदी गिरावट रही।

टेलीकॉम शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी
बीएसई के टेलीकॉम सेक्टर में सर्वाधिक 3.49 फीसदी तेजी रही। धातु सेक्टर में 2.15 फीसदी उछाल रहा। बीएसई में सिर्फ एक सेक्टर ऑटो में 0.22 फीसदी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.97 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.45 फीसदी तेजी रही।