दिल्ली बाजार/ ऊंचे भाव पर तेल आयात बेपड़ता होने से कारोबारियों को नुकसान

0
830

नयी दिल्ली। कमजोर मांग के चलते दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को मिला-जुला रुख रहा। मांग-आपूर्ति के अंतर को पाटने के लिए विदेशों से आयात जारी है। ऊंचे भाव पर तेल आयात बेपड़ता होने से कारोबारियों को नुकसान हो रहा है।

सोयाबीन और सूरजमूखी तिलहन एमएसपी से नीचे बिक हैं। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 3,700 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि बाजार में इसका भाव 3,500 से 3,600 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है। वहीं सूरजमुखी तिलहन का भाव 4,000 से 5,100 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है जबकि इसका एमएसपी 5,200 रुपये प्रति क्विंटल है।

इसी बीच दिल्ली तेल तिलहन मंडी में सोयाबीन की आवक कम हुई है। लातूर से यह आवक 80,000 से 50,000 बोरी रह गयी है। बाजार में ऊंचे भाव पर आयात हो रहा है जबकि बाद में घटे भाव पर माल बिकने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। तिलहन, खाद्य-अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों – 4,170 – 4,195 रुपये मूंगफली – 4,175 – 4,200 रुपये वनस्पति घी- 950 – 1,300 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,750 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,730 – 1,775 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,420 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,325 – 1,550 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,435 – 1,575 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलीवरी- 10,000 – 15,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,550 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,350 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,530 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 6,530 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,470 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,800 रुपये पामोलीन कांडला- 7,050 रुपये नारियल तेल- 2,460-2,510 रुपये अलसी- 8,500 रुपये अरंडी- 9,500 – 10,000 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,500- 3,600 मक्का खल- 3,600 रुपये।