नई दिल्ली। आयकर विभाग ने अपना आयकर सेतु ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मददे से टैक्स देने वालो को उनकी सैलरी से लेकर टीडीएस कटौती तक की पूरी जानकारी मिलेगी। आयकर के दायरे में आने वाले लोग इस ऐप की मदद से अपना आयकर देने के अलावा पैन कार्ड बनवाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
यह ऐप केंद्रय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की तरफ से है और इसे 7306525252 पर मिस्ड कॉल देकर डाउनलोड किया जा सकता है।
मिस्ड कॉल करते ही विभाग की तरफ से आपको एक एसएमएस मिलेगा जिसमें ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजी जाएगी। लिंक पर क्लिक करते ही यह सीधे आपको प्ले स्टोर पर ले जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप को लॉन्च करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह सीबीडीटी द्वारा आगे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसमें टेक्नोलॉजी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।