मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन प्रमुख सूचकांक जहां 22 अंकों की तेजी के साथ 40,345 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 11,913 के स्तर पर बंद हुआ है।
सुबह मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार अगले 10 मिनट में ही फिसलकर लाल निशान पर कारोबार करता नजर आया। इसके बाद तो सारा दिन इसमें उतार-चढ़ाव कायम रहा। बाजार में भारी उठापटक नजर आई है।
हालांकि, दिन खत्म होने से पहले यह तेजी दिखाते हुए ऊपर आया और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 22 अंकों की तेजी के साथ 40,345 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 11,913 के स्तर पर बंद हुआ है। इससे पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद शुक्रवार को मुडीज द्वारा भारत का क्रेडिट आउटलुक डाउनग्रेड करने के कारण प्रमुख भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई।
सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 330.13 अंक की गिरावट के साथ 40,323.61 के स्तर पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में इसने 40,749.33 के रिकॉर्ड स्तर छुआ था। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी कारोबार के आखिर में 103.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,908.15 पर बंद हुआ।