नई दिल्ली। पिछले चार दिनों से लगातार पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सोमवार (11 नवंबर) को पेट्रोल के दाम में 15 से 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि डीजल के दाम में राहत देखी गई है। आज डीजल के भाव में 6 से 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 73.20 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल एक लीटर डीजल के लिए 65.85 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.20 रुपए, 78.87 रुपए, 75.91 रुपए और 76.08 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.85 रुपए, 69.07 रुपए, 68.26 रुपए और 69.60 रुपए प्रति लीटर रहे। बता दें की इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है।
बीते एक महीने में कच्चे तेल के दाम में चार डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जिसके कारण पांच सप्ताह से ज्यादा समय के बाद फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है।