नई दिल्ली/ कोटा । सर्राफा बाजार में गुरुवार को विदेशी बाजारों के मजबूत समाचार से सोने और चांदी में तेजी का रुख रहा। सोना और चांदी दोनों में 190 रुपए की तेजी आई। कारोबारियों के अनुसार दिवाली के बाद हालांकि मांग कमजोर बनी हुई है, लेकिन विदेश के तेज समाचार और डॉलर के मुकाबले रुपए पर दबाव को देखते हुए आयात महंगा पड़ने से कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा।
न्यूयार्क में सोना 1497.40 डालर प्रति ट्राय औंस के आसपास मजबूत रहा। चांदी में कारखाने वालों की मांग रहने से इसके भाव भी 18 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत रहे। दिवाली के बाद स्थानीय बाजार में हालांकि ग्राहकी हालांकि कमजोर थी लेकिन विदेश के तेज भाव के समाचारों से सोना स्टैंडर्ड 190 रुपए चढ़कर 39,710 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,540 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया।
आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए प्रति ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 190 रुपए बढ़कर 47,690 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा में 133 रुपए चढ़कर 46,264 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।
कोटा सर्राफा
चांदी 46700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38700 रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 45140 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38900 रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 45370 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )