मुंबई। धनतेरस के दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में तेजी से बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.67 (0.10%) अंकों के मामूली उछाल के साथ 39,058.06 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक (NSE) का निफ्टी 1.30 अंकों (0.01%) की तेजी के साथ 11,583.90 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,241.61 का ऊपरी स्तर तथा 38,718.27 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,646.90 का उच्च स्तर और 11,490.75 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 13 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 19 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 31 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 7.97 फीसदी, एसबीआई में 7.19 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.18 फीसदी, सन फार्मा में 2.72 फीसदी, टीसीएस के शेयर में 2.06 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 11.18 फीसदी, एसबीआई में 7.56 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.18 फीसदी, सिप्ला में 2.85 फीसदी तथा सन फार्मा में 2.56 फीसदी की मजबूती देखी गई।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 4.87 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 3.77 फीसदी वेदांता लिमिटेड में 2.47 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.01 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 1.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई में इन्फ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 8.57 फीसदी, टाटा मोटर्स में 5.43 फीसदी, टाइटन में 2.92 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.71 फीसदी तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2.61 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।