नई दिल्ली। धनतेरस के मौके पर सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। धनतेरस के दिन सोने में 220 रुपये की तेजी आई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। गौरतलब है कि सोना गुरुवार को 39,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। धनतेरस पर जुलरी की लिवाली में तेजी आने से सोने की कीमत में यह बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर विश्लेषक तपन पटेल ने बताया है कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में भी 220 रुपये की बढ़त देखी गई हैं। उन्होंने बताया कि धनतेरस पर लोगों द्वारा जुलरी की खरीदारी करने से भाव में यह बढ़त हुई है।
सोने के साथ ही चांदी में भी शुक्रवार को तेजी आई है। चांदी में धनतेरस पर 670 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। इस बढ़त के साथ अब एक किलो चांदी का भाव 47,680 रुपये हो गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को चांदी 47,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से चांदी की कीमत में यह बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पांच दिवसीय दिवाली के पहले दिन धनतेरस का त्योहार भारत के उत्तरी और पश्चिमी भाग में शुक्रवार को मनाया गया है। इस दिन सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुएं खरीदने की मान्यता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोना बढ़त के साथ 1,506 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है।
कोटा सर्राफा
चांदी 46800रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45500 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45720 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग)