नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के केटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) का शेयर बाजार में लिस्ट हुए दो सप्ताह भी नहीं हुए हैं। इतने कम समय में ही आईआरसीटीसी के शेयर की कीमत लगभग तिगुनी हो गई है। दरअसल शेयर का प्राइस आकर्षक रखा गया था और कंपनी भी अपने बिजनेस सेगमेंट में दबदबा रखती है, जिसका फायदा इन्वेस्टर्स को मिला है। इससे पहले जनवरी में एस्ट्रॉन पेपर एंड बोर्ड का शेयर दो सप्ताह से कम में तिगुनी कीमत पर पहुंचा था।
आईआरसीटीसी का प्रदर्शन अन्य सरकारी कंपनियों से काफी अलग है। हाल के समय में सरकारी कंपनियों के आईपीओ निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। 2017 के लेकर अब तक 12 सरकारी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। इनमें से आठ कंपनियों के आईपीओ इश्यू प्राइस से कम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईआरसीटीसी के शेयर की लिस्टिंग पहले ही दिन से बढ़िया रही थी। लाॅन्चिंग के दिन ही शेयर अपने इश्यू प्राइस से दोगुने से अधिक पर पहुंच गया था।
112 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
इस महीने की शुरुआत पर आया कंपनी का 645 करोड़ रुपए का आईपीओ लगभग 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह जनवरी 2018 में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स और अंबर एंटरप्राइसेज के बाद से सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू रहा था। इस बुलिश सेगमेंट में जल्द ही कमी आ सकती है क्योंकि शेयर बहुत अधिक चढ़ गया है। इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट गीतांजलि केडिया ने बताया कि आईआरसीटीसी को एक ई-कॉमर्स कंपनी की तरह देखा जा रहा है और इस वजह से इसका वैल्यूएशन काफी बढ़ा है। हालांकि इस वैल्यूएशन को सही ठहराना मुश्किल है।