ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से लोकल ट्रेनों की टिकट खरीदना अब और आसान

0
825

नई दिल्ली। अगर आप मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। मुंबई लोकल के लिए यात्री अब नए ऑटोमेटिक मशीन की मदद से बहुत आराम से और बहुत जल्द टिकट खरीद सकते हैं। यह सुविधा आज से शुरू हो गई है। इसके पहले सेंट्रल रेलवे ने कहा था कि उसने 42 स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल कर चुका है। इससे सबअर्बन क्षेत्र के लाखों यात्रियों के लिए लोकल ट्रेनों की टिकट खरीदने में आसानी होगी।

42 स्‍टेशनों पर कुल 92 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इसकी खासियत यह कि यात्री मात्र 2 स्‍टेप्‍स में ही आसानी से अपना टिकट निकाल सकते हैं वहीं पहले6 स्‍टेप्‍स में टिकट निकालना होता था। सेंट्रल रेलवे के चीफ PRO शिवजी सुतार ने कहा, ‘इस वन टच एटीवीम मशीन को मुंबईवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है. इससे उनका वेटिंग टाइम बेहद कम हो सकेगा।’

ऐसे करें इस्तेमाल

  1. वन टच ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर एक स्क्रीन लगा होगा जहां यात्री सिंगल या रिटर्न टिकट खरीद सकते हैं।
  2. इस स्क्रीन पर जाकर दूरी के स्‍लैब में यात्री अपने गंतव्य को चुन सकते हैं।
  3. जर्नी और रिटर्न टिकट के लिए यात्री अप टू स्‍टेशन के टैब पर क्लिक करते विकल्प चुन सकते हैं।
  4. प्‍लेटफॉर्म टिकट खरीदने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा एक स्‍टेप में ही हो जाएगा।