नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट काडर ऑफिसर्स के पद पर ऑनलाइन ऐप्लिकेशन इन्वाइट किए हैं। ये रेग्युलर/कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं। जो कैंडिडेट्स इन पदों के योग्य हैं वे SBI Specialist Cadre Officer recruitment 2019 की पोस्ट के लिए ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं। ऐप्लिकेशन आज यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 नवंबर 2019 है।
ऐप्लिकेशन फीस: जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस कैटिगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देनी होगी वहीं SC/ST/PWD कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है। कैंडिडेट्स 6 नवंबर तक फीस भर सकते हैं।
ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने की गाइडलाइन
- एसबीआई की वेबसाइट के लिंक https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers पर कैंडिडेट को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन फीस भरें।
- कैंडिडेट्स को अपना फोटो और सिग्नेचर भी स्कैन करना है।
- ऐप्लिकेशन फॉर्म को अच्छी तरह भरें।
- ऐप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने के बाद, सिस्टम से रिजस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। इसको आगे के लिए नोट कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स ऐप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।