ब्रेक्जिट समझौता होने की उम्मीद में सेंसेक्स 292 अंक उछल कर 38,506 पर बंद

0
1044

नई दिल्ली। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने (ब्रेक्जिट) के लिए समझौता हो जाने की उम्मीद में देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 291.62 अंकों की तेजी के साथ 38,506.09 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 87.15 अंकों की तेजी के साथ 11,428.30 पर बंद हुआ।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने समझौता होने या न होने दोनों ही स्थिति में ब्रेक्जिट के लिए 31 अक्टूबर की समय सीमा निश्चित की है। उधर ब्रेक्जिट के लिए यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार माइकल बार्नियर ने इसी सप्ताह ब्रेक्जिट को लेकर समझौता हो जाने की उम्मीद जताई है, जिसका भारत सहित पूरी दुनिया के बाजारों पर सकारात्मक असर देखा गया।

सेंसेक्स में वेदांता में सर्वाधिक तेजी
बीएसई के सेंसेक्स में वेदांता में सर्वाधिक 3.79 फीसदी तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, हिंदुस्तान यूनीलिवर और कोटक महिंद्रा बैंक में दो फीसदी से अधिक तेजी रही। दूसरी ओर भारती एयरटेल में सर्वाधिक 2.53 फीसदी गिरावट रही। इन्फोसिस भी 2.27 फीसदी लुढ़का।

वाहन शेयरों में सवाधिक खरीदारी
वाहन शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी देखी गई। बीएसई के ऑटो सेक्टर में सर्वाधिक 2.36 फीसदी तेजी रही। एफएमसीजी, बैंकिंग, धातु और बिजली सेक्टर भी एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर टेलीकॉम सेक्टर में सर्वाधिक 2.15 फीसदी गिरावट रही।