-कमल यदुवंशी
कोटा। 14 वें अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल के फाइनल मुकाबले में भारतीय सेना के जवान हरियाणा के संजय ने पुरुष वर्ग में चंबल केसरी का खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग में सोनीपत की सोनम ने बाजी मारी।
मौका था कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले में नगर निगम की ओर से श्रीराम रंगमंच परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 14 वें अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल के विभिन्न वर्गो के टाइटल के लिए हुए फाइनल राउंड का। नैवी से आए पहलवान संजय ने 74 प्लस भार वर्ग में चंबल केसरी पुरुष वर्ग में पहला खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग में 63 प्लस में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोनीपत की सोनम पहलवान ने बाजी मारी। इससे पहले सेमीफाइनल में भी रोमांचक मुकाबला देखते बना।
समारोह में अतिथि विधायक संदीप शर्मा, समाजसेवी राजेश बिरला, गोदावरी धाम के शैलेंद्र भार्गव, समाजसेवी जीडी पटेल, महापौर महेश विजय, नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका,मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला आदि ने विजेताओं को सम्मानित किया।
सम्मान की बेला में निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, उपायुक्त व मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़, उपायुक्त राजपाल सिंह, ममता तिवारी, कार्यक्रम संयोजक पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, राजस्थान कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईके दत्ता, भारतीय पद्धति कुश्ती के अध्यक्ष संजय शर्मा, कोटा कुश्ती संघ के हरीश शर्मा, भाजपा युवा नेता हरीश राठौर, पार्षद महेश गौतम, प्रकाश सैनी, दिलीप पाठक, पार्षद प्रकाश सैनी, नाथुलाल पहलवान, घनश्याम सोरल गुल्ला ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
यह रहे विजेताः
74 प्लस में चबल केसरी पुरूष वर्ग-
संजय, नैवी प्रथम
आशीष, छत्रपाल स्टेडियम दिल्ली, द्वितीय
पुष्पेंद्र, हरियाणा, तृतीय,
रामपाल, दिल्ली, चतुर्थ
63 से 76 किग्रा, चंबल केसरी, महिला वर्ग
सोनम, सोनीपत, प्रथम
नैना, रोहतक, द्वितीय
सुमन, जाट काॅलेज, रोहतक, तृतीय
चंचल, कोटा, चतुर्थ
65 से 74 किग्रा, चंबल भीम, पुरूष
विकास बुपनिया, हरियाणा, प्रथम
पंकज राणा, नैवी, द्वितीय
बबलू, भीलवाड़ा, तृतीय
आदित्य पंवार, कोटा, चतुर्थ
55 से 63 किग्रा, चंबल भीम, महिला
निशा, रोहतक, प्रथम
अंशू, हरियाणा, द्वितीय
पिंकी, जाट काॅलेज रोहतक, तृतीय
संगीता, कोटा, चतुर्थ
57 से 65 किग्रा, चंबल कुमार, पुरूष
रोहित, रोहतक, प्रथम
पवन, सोनीपत, द्वितीय
सिलक, रोहतक, तृतीय
अदनान, राजस्थान, चतुर्थ
50 से 55 किग्रा, चंबल हाडी रानी, महिला
शीतल तोमर ,राजस्थान, प्रथम
अंकुश, हरियाणा, द्वितीय
सुषमा, दिल्ली, तृतीय
ममता, जाट काॅलेज रोहतक, चतुर्थ