सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, भाव 39,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा

0
724

नई दिल्ली/ कोटा । वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपए चढ़कर पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 47,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। लंदन तथा न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5.50 डॉलर चमककर 1,498.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

व्यापार युद्ध और ब्रेग्जिट पर बनी अनिश्चितता के बीच निवेशकों की सतर्क लिवाली से पीली धातु को समर्थन मिल रहा है। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी तीन डॉलर की बढ़त में 1,503.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.17 डॉलर की उछाल के साथ 17.64 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

स्थानीय बाजार में सोने में लगातार चौथे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए चमककर 39,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो 06 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,400 रुपए प्रति दस ग्राम बिका।

आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 30,200 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। हालांकि चांदी वायदा 49 रुपए फिसलकर 45,736 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 45300 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 37800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44090 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44320रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )