चांदी की पालकी में निकले महाराजा अग्रसेन, जयकारों से गूंजा आसमान

0
844

कोटा।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन की 5143वीं जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान समाजबंधुओं की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

शोभायात्रा में 18 राजकुमार घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे। वहीं, महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की झांकियां भी बग्गी में सज धजकर चल रही थीं। साथ ही, खाटू श्याम बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। मार्ग में 21 स्वागत द्वार लगाए गए थे। इस दौरान जगह जगह स्वागत हुआ व आरती उतारी गई। शोभायात्रा के साथ सेल्फी लेने वालों का भी तांता लगा था। बेस्ट सेल्फी को आयोजकों की ओर से पुरस्कृत किया गया।

अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में चांदी की पालकी में महाराज अग्रसेन को विराजित कर विभिन्न मार्गों से सवारी निकाली गई। कुर्ते पजामें दुपट्टा डाले और सतरंगी साफों से सजे नवयुवक चंवर ढुलाते चल रहे थे व महिलाएं चुनरी पहने हुई थीं। साथ ही संस्था की ओर से सब्जीमण्डी में 21 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 21 किलो का केक काटा गया तथा गुब्बारे छोड़े गए।

समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री हरीश अग्रवाल चाँदीवाला, समाजसेवी गिरधर गोपाल गोयल, संजय गोयल, सुरेन्द्र गोयल विचित्र, परेश गुप्ता, रामगोपाल अग्रवाल, पीपी गुप्ता, गोविन्द नारायण अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, सुनीता गोयल, रश्मि गोयल, जगदीश जिंदल, राजेश बिड़ला थे।

अग्रवाल वैष्णव मोमियां पंचायत महिला मंडल की ओर से रामपुरा में अग्रसेन जी की आरती उतारी गई व प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान 251 पुरुष व महिलाओं ने साफे पहने हुए थे। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष शिखा मित्तल, सचिव सुनीता गोयल, संरक्षिका सावित्री गुप्ता, सुनीता गर्ग, माया अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल रश्मि गोयल, इंद्रेश गोयल उपस्थित थी।

101 चांदी के सिक्के बांटें
अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की ओर से 101 चांदी के सिक्के बांटे गए। अध्यक्ष संजय मित्तल व सचिव शैलेश गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान गीता भवन में सभी से कूपन भरवाए गए तथा कूपनों को बॉक्स में डलवाया गया। स्टेडियम में शोभायात्रा पहुंचने पर लक्की ड्रा द्वारा निशुल्क शुद्ध चांदी के सिक्के वितरित किए गए।