कोटा। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने आश्वस्त किया है कि जिन समाजों के भूखंड निरस्त हुए हैं उन्हें नियमानुसार बहाल कर दिया जायेगा। इससे पहले रविवार को पांच समाजों के प्रमुख लोगों ने नयापुरा में सीबी गार्डन के बाहर स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान 32 समाजों को भूखंड आवंटित हुए थे, लेकिन राजनीतिक रंजिश के तहत पूर्व सरकार ने पक्षपात करते हुए इन पांच समाजों के भूखंडों को निरस्त कर दिया था। बार-बार मांग करने के बावजूद इन समाजों के भूखंडों को बहाल नहीं किया था।
उन्होंने स्वायत्त शासन मंत्री से कहा कि अब इन वंचित रहे समाजों के भूखंड उन्हें वापिस रेगुलाइज किए जाएं तथा पूर्व में दिए गए सभी समाजों को इन भूखंडों पर निर्माण की स्वीकृति दी जाए। प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद धारीवाल ने आश्वस्त किया कि निरस्त किए गए भूखंड नियमानुसार बहाल कर दिए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में बिहारी समाज के जितेंद्र चौहान, खेलदार समाज के हाजी मिर्जा गफ्फार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉक्टर जफर आसिफ मिर्जा, रफीक बेहलीम, आदिल मिर्जा, रईस खान उमर मिर्जा, हाजी हफीज अंसारी, मोइनुद्दीन कोच, रामेश्वर सुवालका, राजीव आचार्य , माणक पांचाल एवं रफीक खान श्रीपुरा सहित कई लोग उपस्थित थे।