मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत थोड़ी कमजोर हुई। शुक्रवार को बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 13.39 पॉइंट्स ऊपर 39,003.13 पर और एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 11,571.20 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव जारी रहा।
शेयर बाजार खुलने के शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, वहीं 9.35 के आसपास सेंसेक्स में कारोबार तेज रहा। अनुमान है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर चल रहे महाभियोग का असर भी आज शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा।
सेंसेक्स के शेयरों के हाल
सुबह 9.32 के आसपास सेंसेक्स में आईटीसी, बजाज फाइनैंस, एनटीपीसी, एसबीआई और एचडीएफसी टॉप गेनर्स में रहे। वहीं, यस बैंक, ओएनजीसी, वेदांता लिमिटेड, टाटामोटर्स, एशियन पेंट और टाटा स्टील लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे।
निफ्टी के शेयरों के हाल
निफ्टी में दिन की शुरुआत में आईटीसी, एनटीपीसी, आईओसी, बजाज फाइनैंस और एसबीआई के शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। वहीं, यस बैंक, वेदाता लिमिटेड, टाटामोटर्स ने कमजोर कारोबार के साथ शुरुआत की।
गुरुवार को शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 396.22 अंकों (1.03%) की तेजी के साथ 38,989.74 पर बंद हुआ था। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 133.10 अंक उछलकर 11,573.30 पर बंद हुआ था।