सोने में 150 रुपए का उछाल, चांदी भी हुई महंगी

0
509

नई दिल्ली/ कोटा । विदेशों में दोनों कीमती धातुओं के लगभग सपाट रहने के बीच डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 150 रुपए चमककर लगभग एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। डॉलर की तुलना में रुपया सोमवार को 68 पैसे कमजोर पड़ा और गिरावट का यह मंगलवार को भी जारी रहा। इससे सोने में तेजी आई है। चांदी भी 75 रुपए की बढ़त में 47,500 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.25 डॉलर चढ़कर 1,499.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.20 डॉलर टूटकर 1,506.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी होने वाले बयान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

फेड की दो दिवसीय बैठक बुधवार को समाप्त होगी जिसके बाद नीतिगत दरों को लेकर बयान जारी किया जाएगा। आम तौर पर ब्याज दरों में कटौती से पीली धातु को बल मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 17.83 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

11 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर पर सोना
स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए चमककर 11 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 38,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 38,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,000 रुपए पर टिकी रही।

चांदी हाजिर 75 रुपए की तेजी के साथ 47,500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। हालांकि, चांदी वायदा नौ रुपए की गिरावट में 46,928 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 960 रुपए और 970 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 45300 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 36400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 42450 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 36580 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 42660 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )