64MP के कैमरे और वॉटरफॉल डिस्प्ले के साथ Vivo Nex 3 लॉन्च

0
684

नई दिल्ली। वीवो ने दो नए स्मार्टफोन Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया है। जल्द ही इन स्मार्टफोन को दूसरे मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। इन स्मार्टफोन में वॉटरफॉल फुल व्यू डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 99.6 पर्सेंट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 mAh की बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं। Vivo Nex 3 की शुरुआती कीमत 4,998 युआन (करीब 50,000 रुपये) है।

Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। चीन में इन स्मार्टफोन्स की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी। Vivo Nex 3 की शुरुआती कीमत 4,998 युआन (करीब 50,000 रुपये) है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, Vivo Nex 3 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,698 युआन (करीब 57,000 रुपये) है। यह कीमत 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,198 युआन (करीब 62,00 रुपये) है।

कुछ ऐसे हैं इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G दोनों ही स्मार्टफोन में वीवो की नई वॉटरफॉल स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने हाल में इस स्क्रीन को शोकेस किया था। इन स्मार्टफोन्स में 6.89 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 99.6 फीसदी है। स्मार्टफोन के दोनों साइड में कर्व्ड एज दिए गए हैं। Vivo Nex 3 सीरीज स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से पावर्ड है। वीवो के इन स्मार्टफोन्स में 12GB तक की रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

स्मार्टफोन्स के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा
यह स्मार्टफोन्स Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS पर चलते हैं। Vivo Nex 3 में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 13-13 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।