नई दिल्ली। ऐंड्रॉयड ऐप्स को अपना शिकार बनाने वाला एक नया मैलवेयर (वायरस) सामने आया है। ‘जोकर’ (Joker) नाम का यह वायरस यूजर्स के ऐंड्रॉयड ऐप्स के जरिए उनके अकाउंट से पैसे चुरा सकता है। यह मैलवेयर खुद को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तौर पर पेश करता है और पेमेंट के नाम पर आपके अकाउंट में सेंध लगा सकता है।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का साइन अप प्रोसेस यह मालवेयर साइलेंट तरीके से करता है। इस मैलवेयर का नाम आइकॉनिक बैटमैन विलेन के नाम पर रखा गया है। CSIS सिक्यॉरिटी के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर इस वायरस से 24 ऐप्स इंफेक्टेड हुए हैं जिन्हें ऐप स्टोर से हटा दिया गया है।
4,72,000 बार हो चुका डाउनलोड
Kuprins के मुताबिक यह मैलवेयर 4,72,000 बार डाउनलोड हो चुका है। हालांकि गूगल ने प्रभावित ऐप्स को स्टोर से हटा दिया है लेकिन उन यूजर्स को अभी भी खतरा है जिन्होंने इन ऐप्स को पहले ही इंस्टॉल कर लिया है।
ये ऐप्स हुए इंफेक्टेड
एडवोकेट वॉलपेपर
एज फेस
ऑल्टर मेसेज
एंटीवायरस सिक्यॉरिटी
बीच कैमरा
बोर्ड पिक्चर एडिटिंग
सर्टेन वॉलपेपर
क्लाइमेट एसएमएस
कोलेट फेस स्कैनर
क्यूट कैमरा
डैजल वॉलपेपर
डेक्लेयर वॉलपेपर
डिजनी कैमरा
डिस्प्ले कैमरा
ग्रेट वीपीएन
ह्यूमर कैमरा
इग्नाइट क्लीन
लीफ फेस स्कैनर
मिनी कैमरा
प्रिंट प्लांट स्कैन
रैपिड फेस स्कैनर
रिवॉर्ड क्लीन
रूडी एसएमएस
सॉबी कैमरा
स्पार्क वॉलपेपर
फौरन करें डिलीट
अगर इस ऐप्स में से आप किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं या इंस्टॉल कर रखा है तो इन्हें तुरंत अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दें। इस मैलवेयर ने 37 से ज्यादा देशों में ऐंड्रॉयड ऐप्स को प्रभावित किया है। इसमें भारत समेत, यूएस, यूके और कई यूरोपियन और एशियन देश शामिल हैं।
गूगल अपने प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप्स को स्कैन करने और उन्हें हटाने के लिए नया मकैनिज्म तैयार कर रहा है लेकिन ऐसे मैलवेयर से जुड़े ऐप्स डिजाइन करने वाले डिवेलपर्स कई कदम आगे दिख रहे हैं। गूगल की ओर से 2018 में ‘गूगल प्ले प्रोटेक्ट’ गार्ड डिजाइन किया गया है। प्ले स्टोर पर मौजूद यह गार्ड मैलिशस ऐप्स को तेजी से स्कैन करने और हटाने का दावा करता है। प्ले स्टोर पर नया ऐप पब्लिश करने से पहले भी गूगल उन्हें स्कैन कर रहा है और इसके लिए कम से कम 3 दिन का वक्त ले रहा है।