हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 142 अंक उछल कर 37,413 पर

0
783

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार्ता और घरेलू स्तर पर ऑटो सेक्टर को राहत पैकेज की उम्मीद का कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को एक बार फिर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 37378 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 11058 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 37,413 अंकों पर और निफ्टी 35 अंकों की तेजी के साथ 11,071 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में ऑटो, बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल बना है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में रेपको होम, कैफे कॉफी डे, कॉक्स एंड किंग्स, सीजी पावर, वॉक फार्मा के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईओसी के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बलरामपुर चीनी मिल्स, विप्रो, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टीएनपीएल, जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, विप्रो, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, भारती एयरटेल के शेयरों में मंदी का माहौल है।