नई दिल्ली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 105.58 अंकों की मजबूती के साथ 37,251.03 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,028.50 पर खुला।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयर में बढ़त दिखी। यस बैंक टॉप शेयर रहा। वहीं टाटा मोटर्स, मारुति, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट, महिंद्रा एडं महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक जैसे शेयरों में भी बढ़त दिखी। जबकि टॉप लूजर शेयर एचसीएल टेक रहा।
इसके अलावा सेंसेक्स के कोटक बैंक, आईटीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचडीएफ भी लूजर शेयर रहे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है, जबकि 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के टॉप शेयरों की लिस्ट में यस बैंक, टाटा मोटर्स, जीएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील है। जबकि टॉप लूजर शेयर एचसीएल टेक, विप्रो, INFY, TECHM, ZEEL हैं।