नई दिल्ली। लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर रहने के बाद आज गुरुवार (5 सितंबर) को पेट्रोल और डीजल के रेट में कटौती देखने को मिला। गुरुवार को पेट्रोल के रेट में 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल के रेट में 5 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई। बता दें कि इससे पहले 29 अगस्त को पेट्रोल में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक, आज पेट्रोल के रेट में 6 पैसे की कटौती की गई जिसके बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.95 रुपए, 77.62 रुपए, 74.66 रुपए और 74.76 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया।
वहीं डीजल के दामों में 5 पैसे की कटौती के बाद आज दिल्ली में डीजल 65.20 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 68.36 रुपए, 67.59 रुपए और 68.90 रुपए प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है।