कानपुर। आईआईटी कानपुर ने खराब परफॉर्मेंस को लेकर 60 स्टूडेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया है। ऐकडेमिक्स के डीन डॉ. नीरज मिश्रा ने कहा कि यह टर्मिनेशन बिल्कुल सामान्य है और नियमों के मुताबिक किया गया है। कमजोर छात्रों को उनकी परफॉर्मेंस सुधारने का मौका दिया गया था पर वह इसमें नाकामयाब रहें। इसलिए इन छात्रों को कॉलेज से बाहर निकाला गया है।
निकाले गए छात्रों में 46 अंडरग्रैजुएट, 8 पोस्ट ग्रैजुएट और 6 रिसर्च स्कॉलर्स शामिल हैं। वहीं कुछ छात्र इसमें फाइनल ईयर के भी हैं। छात्रों को अपनी बात कहने का एक मौका दिया गया था। लेकिन बेहद कमजोर छात्रों के साथ कोई नरमी नहीं बरती गई।
सूत्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने निकाले गए सभी छात्रों के पेरंट्स को भी सूचना दे दी गई है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि निकाले गए छात्रों में से कोई भी परेशान होकर गलत कदम न उठा ले।