सेंसेक्स 37,655 अंक पर खुला, निफ्टी 11,112 पर

0
941

मुंबई। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 14 अंक ऊपर 37,655 पर खुला और एनएसई का निफ्टी 4 अंक की गिरावट के साथ 11,101 पर खुला। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 13 अंक गिरकर 37,628 पर था, वहीं निफ्टी 6.84 अंकों की बढ़त के साथ 11,112 पर रहा।

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स 147.15 अंकों (0.39%) के उछाल के साथ 37,641.27 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 47.50 अंकों (0.43%) की मजबूती के साथ 11,105.35 पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो सनफार्मा और पॉवरग्रिड टॉप पर थे। लूजर्स की लिस्ट में एम ऐंड एम, ओनजीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप 5 लूजर्स थे।

निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी में शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, गेल, सिपला, यूपीएस और बजाज ऑटो टॉप 5 गेनर्स थे। वहीं लूजर्स की लिस्ट में इंडिया बुल्स हाउजिंग फाइनैंस, मारुति, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और JSW स्टील का नाम टॉप पर था।