नई दिल्ली।स्मार्टफोन मेकर कंपनी रेडमी ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर कन्फर्म कर दिया है कि Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन 29 अगस्त को लॉन्च होंगे। पोस्ट में यह भी कन्फर्म कर दिया गया है कि डिवाइस के रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा और सामने आई फोटो से क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा डिवाइस का टॉरक्वॉइज ग्रेडिएंट कलर भी सामने आया है।
इसके अलावा यह भी कन्फर्म हो चुका है कि Redmi Note 8 डिवाइस में MediaTek का नया गेमेंट सेंट्रिक प्रोसेसर मिलेगा। चिपसेट मेकर मीडियाटेक ने Weibo पर पोस्ट किया है कि Redmi Note 8 सीरीज में इसका नया Helio G90/G90T प्रोसेसर मिलेगा। कैमरा की बात करें तो वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल को फोन के रियर पैनल पर बीच में दिया गया है और इसपर तीन कैमरा सेंसर दिख रहे हैं।
इसके अलावा मॉड्यूल के दाईं ओर एलईडी फ्लैश दिख रहा है, जिसके साथ ही चौथा कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के साथ अटैच्ड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जैसा Poco F1 में देखने को मिला था। ऐसे में साफ है कि Redmi Note 8 सीरीज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा।
Redmi TV के साथ होगा लॉन्च
शाओमी के सीईओ और को-फाउंडर लेई जुन ने इससे पहले इशारा किया था कि Redmi Note 8 भी Redmi TV के साथ 29 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा। एक यूजर ने उनसे पूछा था कि क्या रेडमी टीवी के साथ ही Redmi Note 8 भी लॉन्च किया जाएगा और इसके जवाब में उन्होंने ‘थम्ब्स अप’ इमोजी बनाया था। इसके अलावा एक Weibo पोस्ट में शाओमी के वीपी और रेडमी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने Redmi Note 8 के बारे में बात करते बुओ कहा था कि नया डिवाइस ज्यादा मजबूत होगा और बेहतर कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ के अलावा हाई स्क्रीन रेशियो भी देखने को मिलेगा।
Realme XT को टक्कर देगा कैमरा
नए डिवाइस के कैमरा की बात करें तो 64 मेगापिक्सल कैमरा को लेकर बीते दिनों शाओमी ने कन्फर्म करते हुए कहा था कि क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो 20MB की साइज वाली तस्वीरें क्लिक करेगा। दावा किया जा रहा है कि इस फोन से ली गई तस्वीरें 8K टीवी से भी बेहतर होंगी। शाओमी इस फोन में सैमसंग के ISOCELL Bright GW1 सेंसर का इस्तेमाल करने वाला है। हालांकि कैमरा सेंसर्स के बारे में कंपनी की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि Redmi Note 8 सितंबर में 64MP कैमरा के साथ ही लॉन्च होने वाले Realme XT को टक्कर देगा।