74 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, CG पावर के शेयर 20 फीसदी गिरे

0
601

नई दिल्ली। दिनभर के कारोबार में निवेशकों के मिलेजुले रुख के कारण घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 74 अंकों की गिरावट के साथ 37,328 अंक पर जाकर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36 अंकों की गिरावट के साथ 11,050 के मनोवैज्ञानिक स्तर से गिरकर 11,017 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में ऑटो, आईटी ओर टेक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में सीजी पावर के शेयरों में सबसे ज्यादा 19.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में वैंकीज 8.50 फीसदी, एमजीएल 7.95 फीसदी, एमएफएसएल 5.56 फीसदी, कैफे कॉफी डे 5 फीसदी, एनआईआईटी टेक्नोलॉजी 4.96 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में सनफार्मा 2.72 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.26 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.41 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.32 फीसदी, टाइटन 1.24 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में सीजी पावर 19.84 फीसदी, एनडीएमसी 11.68 फीसदी, एडिलवेसिस 8.89 फीसदी, नवकार कॉरपोरेशन 7.92 फीसदी, आईनॉक्स विंड 7.92 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में यस बैंक 3.34 फीसदी, ग्रॉसिम 2.56 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.69 फीसदी, गेल 1.66 फीसदी, कोल इंडिया 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।