नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी नोट 10 (Galaxy note 10) और गैलेक्सी नोट 10 प्लस (Galaxy Note 10 Plus) की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद इसे भारत में लांच कर दिया गया है। दोनों फोन को आज यानी 20 अगस्त को बैंगलुरु स्थित सैमसंग के ओपेरा हाउस में लॉन्च किया गया। गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 69,999 रुपए है। जबकि गैलेक्सी नोट 10 प्लस की कीमत 79,999 रुपए है।
दोनों स्मार्टफोन में स्क्रीन साइज़ का फर्क़ है। गैलेक्सी नोट 10 में 6.3 इन्च की स्क्रीन मिलती है। जबकि नोट गैलेक्सी 10 प्लस 6.8 इन्च क्वाड एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। Samsung DeX मोड से फोन को नोट 10 प्लस के साथ मिलने वाली केबल से अपने laptoop या फोर मॉनिटर को जोड़ सकते है। इसके लिए अब पहले की तरह बिना डाटा ट्रांसफर किए फोन के डाटा को window 10 डेस्कटॉप पर यूज़ कर सकेंगे। इसके लिए सैमसंग ने
गैलेक्सी नोट 10 का वजन 168 ग्राम है। जबकि गैलेक्सी नोट 10 प्लस का वजन 196 ग्राम है। जो बड़े साइज़ स्क्रीन के बावजूद नोट 9 से हल्का है। साथ मिनिमम बेजेल मिलते हैं।गैलेक्सी नोट 10 में इस्तेमाल किया गया S Pen नोट 9 के मुकाबले साइज़ में छोटा और पतला है, जो एयर ऐक्शन के साथ आता है।
मतलब S Pen की मदद से पिन फोन को टच किए जूम इन और जूम आउट किया जा सकता है। इसके अलावा फ़्रंट से रियर कैमरे में मूव किया जा सकता है। साथ ही फ़िल्टर भी चेंज किए जा सकते है। Spen की मदद से powerpoint प्रेजेंटटेशन तैयार किया जा सकता है। मतलब पेन से स्क्रीन पर लिख सकते है। जिसे टाइपिंग स्टाइल में बदला जा सकता है। यह हिन्दी, इंग्लिश, उर्दू और हिन्गलिश को सपोर्ट करता है।
कैमरा-
गैलेक्सी नोट10 प्लस 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वही गैलेक्सी नोट 10 फोन 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज में उपलब्ध रहेगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कलर
यह फोन Aura Glow, Aura red और Aura Black कलर में उपलब्ध रहेगा।
बैटरी
फोन की चार्जिंग के लिए सैमसंग की तरफ से 25 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। जो 65 मिनट में 4300mAh की बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। गैलेक्सी नोट 10 में माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।
ऑफर
गैलेक्सी नोट10 और गैलेक्सी नोट10 प्लस को प्री बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 19,990 कीमत वाली गैलेक्सी एक्टिव वॉच 9999 रुपए में मिल सकेगी। वहीं एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से रिटेल आउटलेट और सैमसंग स्टोर से फोन की बुकिंग करने पर 6000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 9990 रुपए वाली गैलेक्सी buds 4999 रुपए में मिल सकेगी।
अन्य फीचर
रियर कैमरा-12MP (वाइड ऐंगल), 16MPl (अल्ट्रा वाइड ऐंगल), 12MP (टेलीफोटो)
फ़्रंट कैमरा- 10MP
वीडियो -4k
प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट
फिंगर प्रिंट सेंसर – इन स्क्रीन
हैडफ़ोन जैक – नहीं दिया गया है