तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 223 अंक उछल कर 37,500 के पार

0
622

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी और पीएमओ की ओर से मंदी से निपटने के लिए ऑटो सेक्टर के लिए पैकेज देने की तैयारी की खबरों के बीच घरेलू शेयर बाजार 19 अगस्त 2019 को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ खुले।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 165 अंकों की तेजी के साथ 37,515 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,094 अंकों पर खुला। सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स 223 अंकों की तेजी के साथ 37,574 अंकों पर और निफ्टी 64 अंकों की तेजी के साथ 11,111 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में फोर्ज मोटर्स, गॉडफ्रे फिलिप्स, स्पाइसजेट, वेस्टलाइफ, डीएचएफएल के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सनफार्मा, टाइटन, यूपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मैग्मा, आरती इंडस्ट्रीज, जेएंडके बैंक, जेपी एसोसिएट, कॉक्स एंड किंग्स के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाटा स्टील के शेयरों में मंदी का माहौल है।