नई दिल्ली/ कोटा। दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को लगातार दोनों कीमती धातुओं ने लंबी छलांग लगाई। सोना 250 रुपए की तेजी के साथ 38670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 370 रुपए की छलांग के साथ 45050 रुपए प्रति किलोग्राम को छू गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना शुक्रवार को सोना एक बार फिर 1524.90 डालर प्रति ट्राय औंस को छू गया जो छह वर्ष के अधिकतम भाव से मामूली कम था। अमेरिका में अक्टूबर वायदा 1523.80 डालर प्रति ट्राय औंस बोला गया। चांदी अक्टूबर का वायदा भाव 17.08 डॉलर प्रति ट्राय औंस था। हालांकि, स्थानीय स्तर पर भाव ऊंचे होने से मांग कमजोर है।
कारोबारियों का कहना है कि खरीदार पुराने सोने की अदला-बदली पर अधिक जोर दे रहे हैं। भाव ऊंचा होने की वजह से जुलाई में सोने का आयात 42 प्रतिशत गिरकर 1.71 अरब डालर का रह गया। हालांकि, डालर के मुकाबले रुपए में पिछले दो कारोबारी दिवसों में मामूली बढ़ोतरी थी।
इसके बावजूद शुक्रवार को डॉलर रुपया विनिमय दर 71 रुपए से ऊंची रही। स्थानीय सर्राफा बाजार में पीली धातु में मांग कम थी, लेकिन विदेशी भावों को देखते सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए की छलांग लगाकर 38670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 12 अगस्त के कारोबार में सोना 38470 रुपए बिका था। सोना बिटुर भी 250 की छलांग से 38500 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चांदी हाजिर में औद्योगिक मांग जारी रहने से 45050 रुपए पर 370 रुपए प्रति किलो का उछाल आया। कल भी चांदी में इतनी ही तेजी दर्ज की गई थी। चांदी वायदा 43824 रुपए पर 594 रुपए प्रति किलो ऊपर बोला गया। चांदी सिक्का लिवाली, बिकवाली 100-100 रुपए प्रति सैंकड़ा की छलांग लगाकर 91 हजार और 92 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा हो गया। गिन्नी 28800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही।
कोटा सर्राफा
चांदी 42700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 36800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 42920 रुपये प्रति तोला।
शुद्ध 37000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 43150 रुपये प्रति तोला।