नई दिल्ली।Tata Motors ने अपनी दो पावरफुल कारों Tiago JTP और Tigor JTP का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 6.69 लाख और 7.59 लाख रुपये है। पहले के मुकाबले अपडेटेड टियागो जेटीपी की कीमत 30 हजार और टिगोर जेटीपी की कीमत 10 हजार रुपये बढ़ी है। JTP बैज वाली ये दोनों कारें स्टैंडर्ड टियागो और टिगोर का पावरफुल वर्जन हैं।
टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी के अपडेटेड मॉडल में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। पहले इन दोनों कारों में ब्लूटूथ और वॉइस कमांड के साथ 5-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम था। दोनों अपडेटेड कारों में ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल फीचर भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इनमें कंट्रास्ट कलर में पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM) दिए गए हैं। साथ ही अपडेटेड टिगोर जेटीपी में पियानो ब्लैक शार्क फिन एंटीना भी मिलेगा।
टाटा मोटर्स की इन दोनों कारों में पहले सिर्फ ड्राइवर सीट-बेल्ट रिमाइंडर दिया गया था। अब इनमें को-ड्राइवर सीट-बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम भी शामिल किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो दोनों जेटीपी कारों में स्टैंडर्ड टियागो और टिगोर के टॉप मॉडल्स वाले फीचर्स मौजूद हैं।
इन अपडेट्स के अलावा स्पोर्टी लुक वाली इन पावरफुल कारों में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। दोनों जेटीपी कारों में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, साइड स्कर्ट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डायमंड कट अलॉय वील्ज, कंट्रास्ट पेंट शेड और कस्टम सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मौजूद हैं। सेफ्टी के लिए इनमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स हैं।
इंजन: अपडेटेड टियागो जेटीपी और टियागो जेटीपी मैकेनिकली भी पहले जैसी ही हैं। इनमें 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 112hp का पावर और 150Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
चुनिंदा डीलरशिप पर बिक्री
टाटा की ये दोनों कारें अहमदाबाद, बेंगलुरु, कालीकत, चंडीगढ़, चेन्नै, कोच्चि, कोयम्बटूर, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, कांगड़ा, कन्नूर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नोएडा, पुणे, थाणे और त्रिसुर में टाटा मोटर्स की चुनिंग डीलरशिप पर बेची जाएंगी।
स्टैंडर्ड टियागो-टिगोर का दमदार अवतार
बता दें कि JTP बैज वाली ये कारें स्टैंडर्ड टियागो-टिगोर का परफॉर्मेंस बेस्ड वर्जन हैं। इनका इंजन दोनों कारों के स्टैंडर्ड वेरियंट से ज्यादा पावरफुल है। स्टैंडर्ड टियागो और टिगोर के मुकाबले जेटीपी वर्जन कारों का लुक भी स्पोर्टी है। इन दोनों कारों को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।